दिल में है एक अरमान
कुछ ख्वाब और कुछ सपने
कुछ कर दिखाने का एक जूनून
मगर दूर हूँ उनसे जो है अपने
दिन के उजाले में भी देखता हूँ एक सपना
रात की तन्हाई में भी करीब है वो अरमान
मगर इस ख़्वाबों की दौड़ में
छूट रहे है कुछ पल ज़िन्दगी के
डर लगता है उन गहरी रातों से
मगर हौसला ना हारूँगा कुछ ठोकरों से
उम्मीद कायम है एक नए दिन की
कभी तो छटेंगे ये काले बादल भी
सोचता हूँ कभी मैं भी उर पाउँगा
आसमान के पार चला जाऊँगा
देख सकूँगा परिंदों को अपने नीचे
सूरज से भी आँखे मिला पाउँगा
फिर भी एक सवाल उठता है जेहन में
क्या मंजिल तक पहुचना ही सब कुछ है
या फिर उन रास्तो में जिन पर हम चलते है
या उन छोटे छोटे पलों में
जो हमें ज़िन्दगी का एहसास दिलाते है
जो हमें जिंदा महसूस कराते है
--- श्रीराम
No comments:
Post a Comment